फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक हिन्दू जागो अभियान के तहत किशन नगर आसफाबाद पर आयोजित की गई।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्देश शर्मा ने कहा कि कट्टरपंथी छोटी सी घटनाओं को तुल देकर देश की शंाति सौहार्द के महौल में जहर घोलने का काम कर रहे है। ये लोग हिन्दू समाज में फुट डालकर आपस में द्वेष भावना उत्पन्न करने का काम कर रहे है। हम सभी को एकजुट होकर इन की हर चाल को नाकाम करना है। इसलिये राष्ट्रीय युवा वाहिनी के द्वारा हर सप्ताह शहर के प्रत्येक क्षेत्र में हिन्दू समाज को जगाने एवं संगठित करने का कार्य करेगे। इस दौरान राहुल गर्ग, अनूप राठौर, हिमंशू गर्ग, राजकुमार राठौर, सीटू चक, रामू राठौर, विकाश राठौर, सोनू उपाध्याय, नेकपाल राठौर, श्यामसिंह, लक्ष्मण, विष्णू राठौर, विजय राठौर, ओमप्रकाश शंखवार विपिन वित्थरिया, अनूपकृष्ण राजौरिया, अबधेश चैहान, नरेश शंखवार, शेखर शंखवार, सतीश राठौर, सुनील पाठक, अमित राठौर, सुनील चक, विकाश राठौर आदि लौग मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh