फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल के 2021 की प्रथम केबिनेट बैठक फिरोजाबाद क्बल में आयोजित की गई। जिसमें आगरा, शमशाबाद, फतेहाबाद, पिनाहट, पोरसा, अंबा, मुरैना, ग्वालियर, कानपुर, वाराणसी आदि शहरों से कैबिनेट सदस्य ने प्रतिभाग किया।
निवर्तमान गवर्नर एमवी सुनील गुप्ता वाराणसी ने वर्ष 2020 के क्लब के द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए लोगों को सम्मानित किया। इस दौरान एमबीआई तुलसी क्लब फिरोजाबाद को प्रथम आने पर उनकी अध्यक्षा बेस्ट प्रेसिडेंट के अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही 2021 जनवरी माह में सेवा कार्य करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्लबों को 2021 के गवर्नर एमबी शंकर गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में चार्टर गवर्नर एमवी वीएन गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुरेश सरिता, मुकेश मामा, मनीष अलंकार, प्रदीप केला देवी तथा मधुरमा गुप्ता, जीत गुप्ता, रामकुमार गुप्ता बंटी, डॉ राजीव गुप्ता, अरुण गुप्ता, अखिलेश, राकेश गुप्ता, प्रथम महिला बबीता गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन आशा राकेश गुप्ता आदि मौजूद रही।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh