ब्लू हैवन गार्डन ओम कॉलोनी में सम्पन्न हुआ
,काव्य बिमोचन समारोह एवम कवि सम्मेलन ,
आज ओम कॉलोनी स्थित ब्लू हवन गार्डन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया गया जिसमें रागी इंटर कॉलेज के सेवनिबित्र व्याख्याता हिंदी श्रीकृष्ण शर्मा के द्वारा रामचरित मानस की चौपाइयों को कुंडलियों में परिबर्तित कर रामचरित मानस को और सरलतम रूप में प्रस्तुत किया रामायण के हर कांड का छन्दांनुबाद कर बिमोचन शिक्षाविद डॉ उमाशंकर गुप्त श्री गणेश प्रसाद मिश्र रामायणी डॉ रामसिंह शर्मा अनिल कुमार शर्मा
डॉ पीयूष शर्मा गौरांगी मिश्र डॉ अखिलेश शर्मा अनूप चंद जैन विष्णु उपाध्याय कृष्ण कुमार कनक प्रियाचरण उपाध्याय शिवदयाल दक्ष सरोज बघेल निधि गुप्ता आशा कुलश्रेष्ठ प्रवीण पांडे रविदत्त शर्मा
सहित सभी वक्ताओं ने रामचरित मानस पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में सतीश चंद्र शास्त्री मुकुल कटारा प्रवीण पूर्णेन्दु प्रकाश कटारा सहित कई समाज सेवी संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh