मीडिया प्रभारी डॉक्टर डीआर वर्मा ने बताया की दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला महोत्सव 10 व 11मार्च 2021 को 21 वां विशाल महाशिवरात्रि मेला का आयोजन रखा गया है प्रथम दिवस दिनांक 10,3,2021 को प्रात 8:00 बजे हवन यज्ञ वह रात्रि संस्कृत कार्यक्रम संपन्न होंगे दूसरे दिन प्रांत 10:00 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार से भगवान शिव शंकर की विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होकर छोटा चौराहा घंटाघर बजरिया सब्जी मंडी होते हुए लोहा मंडी चौराहा चंदवा गेट होकर श्याम नगर विभिन्न मार्गो से होकर छारबाग स्वर्ग आश्रम स्तिथ परिसर में पहुंचकर आरती एवं प्रसाद वितरण व शाम 6:00 बजे दीपदान व श्रंगार दर्शन होंगे
About Author
Post Views: 535