शिकोहाबाद। नगर के पालीवाल महाविद्यालय में चोरी-चोरा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह एव रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश पालीवाल ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास के साथ ही मस्तिष्क का विकास होता है। मंचासीन अतिथियों में राजीव मुदगल, डॉ. आरके तैनगुरिया, डॉ. आरसी गुप्ता, डॉ. सुशील कुमार सभी अतिथियो का विद्यालय के स्टाफ ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रुप डांस और सॉलो शांग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें ग्रुप डांस में अनुष्का शर्मा प्रथम, पूनम द्वितीय और रीयल यादव व प्रीती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉलो शॉंग में ललित यादव प्रथम, विकास बरुआ द्वितीय और हैप्पी यादव तृतीय स्थान पर रहे। अतिथियों ने तीनों दिन की आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इसी के बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा अध्यक्षीय भाषण के बाद की गयी। इस दौरान प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. आरबी पांडेय, डॉ. अजय कुमार, राजीव अग्रवाल, पीके पालीवाल, डॉ. आरसी दुबे, डॉ. विशाल पाठक, ड़ॉ. एके चैधरी, पीके भारद्वाज, नवीन पालीवाल, अनुराग पालीवाल, भुवनेश आदि शिक्षक मौजूद रहे।

 



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh