शिकोहाबाद। पर्यटन पूर्व पर्यटन मंत्री रहे अशोक यादव के नगर आगमन की सूचना जैसे ही उनके समर्थकों को लगी। तो सभी समर्थक लखनऊ एक्सप्रेसवे के नसीरपुर कट पर उनके आने की प्रतिक्षा मे हाथों मे फूल मालायें लेकर खडे हो गये। जैसे ही पूर्व मंत्री का काफिला कट पर पहुँचा तो समर्थको ने उनका फूल मालाओ से लाद दिया और जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये जोर दार स्वागत किया। कार्यकर्ताओ का कहना था कि हमारे पूर्व मंत्री अशोक यादव काफी दिनो बाद शिकोहाबाद अपने आवास पर आए हैं। इसी खुशी में हम सभी कार्यकर्ताओं में बहुत जोश दिख रहा था। स्वागत करने में मंजेश यादव, मुन्नालाल, अजय शर्मा, विपिन यादव, सुभाष चंद्र, अंकुर यादव, अवधेश यादव, महिपाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
About Author
Post Views: 1,107