शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित आहूजा हाॅस्पीटल मे एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर सात मार्च दिन रविवार को प्रातः 10 बजे लगाया जायेगा। जिसमे डा. एके गुप्ता द्वारा घुटने, कूल्हे मे दर्द, जकड़न की समस्या, चलने, उठने, बैठने व सिढियाँ उतरने मे तकलीफ, रीढ की टीवी, गर्दन, कमर, कंघे का दर्द, गठिया और सभी प्रकार के फैक्चरों की समस्या की जॉच कर परामर्श निःशुल्क दिया जायेगा। यह जानकारी नगर के समाज सेवी व वरिष्ठ डा. अजय कुमार आहूजा ने ही
About Author
Post Views: 303