फिरोजाबाद। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जज संजीव फौजदार के निर्देेशानुसार फिरोजाबाद स्कूल आॅफ नसिंग रसीदपुर कनेटा में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में महिला कल्याण अधिकारी अनम ने बालिकाओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज देश में महिलाओ को बराबर का अधिकार है। आज की नारी हर एक कार्य करने में सक्षम है। बच्चों के भविष्य के निमार्ण में महिला की भूमिका सबसे अहम है। वह बच्चों की मां के साथ उसकी पहली गुरू भी होती है। साथ ही कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन कार्यक्रमों आयोजित किये है। जिससे महिला सशक्त बनें अपने आप को कमजोर ना समझे। मुख्य चिकित्साअधिकारी डा. नीता कुलक्षेष्ठ ने शिविर में बालिकाओें से शिक्षा ग्रहण कर अपना और देश का नाम रोशन करने की बात कही। साथ ही उन्होने महिलाओं को प्रसव के समय उन्हे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा. सुरेश चंद्र दक्ष ने किया। इस दौरान जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. साधना राठौर, डा. गरिमा, लियाकत अली एड. के अलावा फिरोजाबाद स्कूल आॅफ नसिंग के शिक्षक-शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh