फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीए की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की निधि प्रथम, अंजली द्वितीय, लक्ष्मी व काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बीए द्वितीय वर्ष में तनु शर्मा प्रथम, राजकुमारी द्वितीय, निशा एवं गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष में आरती ओझा प्रथम, आरती जैन द्वितीय व एल.ए. कंचन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में मनोविज्ञान विभाग की डा. शालिनी सिंह, संस्कृत विभाग की डा. इन्द्रा रानी गुप्ता रहीं। प्रतियोगिता का आयोजन विभागाध्यक्षा डा. प्रेमलता, असिस्टेंट प्रोफेसर नम्रता वर्मा व डा. शिप्रा सिंह ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh