फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमोें की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने खराब प्रगति व कार्य में लापरवाह अधिकारियों अधिशाषी अभियंता जल निगम, उप निदेशक कृषि, एआरओ पूर्ति विभाग, वीडीओ मदनपुर से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाऐं चल रहें निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय से पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिए। अन्यथा कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमोें की समीक्षा बैठक में सभी विभागों की एक-एक कर विकास कार्यांे की समीक्षा की एवं अद्यतन प्र्रगति से यथा स्थिति को जाना। बैठक के दौरान उन्होने किसान सम्मान निधि में भुगतान मंे देरी होने के कारण उपनिदेशक कृषि को स्पष्टीेकरण देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि फसल बीमा का लाभ अवश्य दिलाया जाए, समस्त खण्ड विकास अधिकारी निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में भिजवाऐं तथा मुख्यमंत्री निराश्रित पशु सहभागिता कार्यक्रम के लाभार्थियों को भुगतान समय से करंें तथा जो पशु बाहर घुम रहें है उन्हे अभियान चलाकर गौशाला भिजवाऐं। उन्होने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वह संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम पर विशेष ध्यान रखें तथा मलेरिया, वायरल बुखार आदि मौसम जनित बीमारियों के रोगियों का ईलाज समय से मुहैया कराए। उन्होने ग्रामीण पेयजल योजना के कार्याें को समय से पूर्ण न कराये जाने एवं ग्राम पंचायतों के निवासियों के घर के बाहर रेस्टो फीटिंग के माध्यम से घर के बाहर टोंटी लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता जल निगम को ग्रामीणों के घर के अंदर तक पानी पहुचायें जाने के निर्देश दिए। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी इस कार्य पर नजर रखें तथा इसकी जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह तक उपलब्ध कराऐं। उन्होने पूर्ति अधिकारी को नगर एवं देहात क्षेत्र की निरस्त राशन दुकानों को औपचारिकताऐं पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थी को आवंटित कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने डीसी मनरेगा को तालाबों की खुदाई और नदियों की सफाई कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी राजेश कुरील, अपर नगर आयुक्त शिव सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाषी अभियंता आदि उपस्थित रहें।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh