फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने रहस्यमय ढंग से गायब स्कूल प्रबंधक को किया बरामद , 25 फरवरी की शाम गायब हो गए थे स्कूल मैनेजर , 2018 में शिकोहाबाद क्षेत्र में हुई पिता की हत्या में गवाह थे गायब हुए रामप्रताप , 5 मार्च शाम को बाह से सकुशल बरामद किए गए , एसएसपी ने वार्ता कर दी जानकारी ।

बीओ : मामला 25 फरवरी की देर शाम का है जहाँ थानां शिकोहाबाद क्षेत्र से स्कूल प्रबंधक राम प्रताप अचानक गायब हो गए जिसकी तलाश में पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन कोई सुराग नही लग सका ,पीड़ित की पत्नी ने 7 लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था ,पीड़ित पक्ष के अनुसार राम प्रताप 2018 में अपने पिता की हत्या का मुख्य गबाह था जिसको लेकर उसके अपहरण की आशंका व्यक्त की गई ,लेकिन राम प्रताप द्वारा कल देर शाम आगरा 112 पर पुलिस को कॉल करके अपनी सूचना दी जिसके वाद उसे फ़िरोज़ाबाद पुलिस को सौपा गया फिलहाल घटना के पीछे की जाँच जारी है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh