फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश चूड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक बैठक शारदा मां ट्रांसपोर्ट 60 फुटा रोड पर विनोद कुमार माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ट्रांसपोर्टरो ने डीजल, पैट्रोल, टोल टैक्स की बढ़ती कीमतों को देखते हुये पन्द्रह प्रतिशत माल भाडा बढ़ाने की मांग रखी।
शुक्रवार को ट्रांसपोर्टरों की एक बैठक में डीजल, पैट्रोल, टोल टैक्स की बढ़ती कीमतों को मुद्दा उठा। जिसमें शहर के प्रमुख चूड़ी ट्रांसपोर्टरों ने निर्णय लिया की हम सभी ट्रांसपोर्ट आखिर कब तक नुकसान सहते रहेगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश चूड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से पंद्रह प्रतिशत समस्त भारत के व्यापारियों से भाड़ा बढ़ाने की मांग की। एसोसिएशन के सचिव विनोद माहेश्वरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश चूड़ी एसोसिएशन का जल्दी ही चुनाव होगा। जिसमें शहर के ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का निदान निकालने का प्रयास किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने कहा हम कई बार शासन प्रशासन डीजल वृद्धि को लेकर अवगत करा चुके है।ं परंतु हमारी शासन ने कोई भी सुनवाई नहीं की है। जबकि हम ट्रांसपोर्टर शासन प्रशासन को सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। फिर भी हमारी कोई भी सुनवाई नहीं होती है। इस दौरान गौरी शंकर, फईम अनवर, राजू, लइक अहमद मुन्ना, अनुभव माहेश्वरी राघव शर्मा, विनोद माहेश्वरी, जीशान भाई आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

 

[/bg_collapse

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh