प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के युथ विंग के द्वारा “युथ फ़ॉर ग्लोबल पीस” प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मार्च मास में “आत्मविश्वास ही साहस है” विषय पर कैला देवी मंदिर स्थित सेवा केंद्र पर विशेष युवाओं के लिए पाँच दिवसीय मेडिटेशन कोर्स का आयोजन किया गया जिसका सरिता दीदी , आचार्य ध्रुव कुमार , प्रीति गोलस व सेंटर की बहनों ने शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया
युवाओं ने संकल्प किया कि हम कभी कोई भी समस्या में हिलेंगे नही, हर समस्या का डटकर सामना करेंगे। संकल्पों का दीपक सभी युवाओं ने जलाया।
फिरोजाबाद संचालिका सरिता दीदी ने बताया युवा का उल्टा वायु होता है तो युवाओं वायु की तरह चलने की शक्ति है लेकिन सही दिशा में चलना बहुत जरूरी है। मेडिटेशन के द्वारा मानसिक शक्ति का विकास होता है जिससे युवा दिशा भृमित नहीं हो पाते और अपने सकारात्मक लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेता है।
वरिष्ठ समाज सेवक आचार्य ध्रुव कुमार ने कहा कि समाज मे युवाओ आगे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिये जिससे हमारी कार्य क्षमता बढ़ेगी
मोटिवेशन स्पीकर खुशी बहन पहले दिन मैडिटेशन कोर्स में बताया कि आज हम सब कुछ खोजते है हर स्थान, वस्तु, व्यक्ति के बारे जानने की कोशिश करते है । सिर्फ हम अपने आपके बारे में जानने की कोशिश नहीं करते जब हम अपने बारे में जान जायेंगे तब हमें अपनी अंदर छिपी शक्तियों की जानकारी होगी। इन्हीं शक्तियों को जाग्रत करके अपने मंजिल पर फोकस करेंगे तो अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। राजयोग एक जादू है इसके अभ्यास से आत्मविश्वास, अधिक एकाग्रता व स्थष्टता, बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर मानसिक शक्ति, शारीरक ऊर्जा एवं अधिक गतिशीलता जैसे गुणों का विकास होता है।
सपना बहन ने सभी युवाओ को राजयोग अभ्यास कराया जिससे युवाओ को मन की शक्ति व ऊर्जा की अनुभूति हुई। इस कार्यक्रम में निर्मला बहन, वंदना, नूतन , निधि अंजना आदि शामिल रहे , लगभग 150 युवाओ ने भाग लिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh