थाना मक्खनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की बिक्री करते हुए दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से करीब 12 किग्रा0 गाँजा व बिक्री हुए माल के 38200 रुपये किये गये बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एंव अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के निर्देशन में दिनांक 5.03.2021 को बिल्टीगढ पुल के पास, थाना मक्खनपुर क्षेत्र से मुखबिर द्वारा बताया गया कि कुछ लोग अवैध तरीके से गाँजे की बिक्री कर रहे है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर मय हमराह पुलिस बल के बिल्टीगढ चौराहे पर गये । अबैध गाँजे की विक्री के प्रकरण के सम्बन्ध में जरिये दूरभाष क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद श्री बलदेव सिंह खनेडा को सूचित किया गया, महोदय बिल्टीगढ चौराह पर उपस्थित आये मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचे तो दो व्यक्ति गाजे की विक्री कर रहे थे जिनको मौके पर ही पकड लिया गया उन्होने अपने नाम सलीम उर्फ पिदी पुत्र वकील खां निवासी मौहल्ला तुरकिया बैक के पीछे, थाना मक्खनपुर फिरो0 जिसके कब्जे से एक थैले में 209 पोलीथीन में भरा गाँजा जिसका वजन 8.80 ग्राम है तथा एक थैले में 02 किलो0 114 ग्राम गाजा बरामद हुआ तथा दूसरे अभि0 लाला पुत्र बीरशांह निवासी गिहार कालौनी तहसील चौराहा थाना शिकोहाबाद बताया जिसके कब्जे से एक पैकिट हरी पोलीथिन मे लिपटा हुआ बरामद हुआ जिसका कुल बजन 02 किलो0 94 ग्राम है । तथा 214 पैकिट पॉलिथीन में बरामद हुआ तथा मौके से एक प्लास्टिक ढक्कन दार बाल्टी जिसमे एक छोटा तराजू बाट स्टैपलर कैची पोलीथीन रेपर बरामद हुये दोनो अभियुक्तो ने बताया कि जो हमसे रूपये बरामद हुये है वह अबैध गाजे की विक्री के है तथा अभि0 सलीम उर्फ पिद्दी से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहाब मेरे घर पर भी अबैध गाजा रखा है जिसकी निशादेही पर अभि0सलीम उर्फ पिद्दी के घर से 03 अदद पोलीथीन में लिपटे हुये पैकिट बरामद हुय़े जिन्हे खोलकर देखा तो उनमें अबैध गाजा था जिनका बजन लगभग 6 किलो0 200 ग्राम है अभियुक्तगण शातिर किस्म के गाजा तस्कर है जो जनता के व्यक्तियों को बिक्री कर उनके जीवन से खिलवाड कर रहे है अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इस सम्बन्ध में थाना हाज पर मु0अ0सं0 58/2021 धारा 8/22 NDPS एक्ट बनाम सलीम उर्फ पिद्दी उपरोक्त व मु0अ0सं0 59/2021 धारा 8/22 NDPS एक्ट बनाम लाला उपरोक्त के विरुद्व पंजीकृत किया गया ।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh