फिरोजाबाद। जिला जज संजीव फौजदार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा गुरूवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा बंदियों को दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जेल प्रशासन से जानकारी ली गई।
उन्होंने सर्वप्रथम महिला बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने महिला बंदियों से उनकी अपील व पेशी के बारे में जानकारी प्राप्त की। उसके उपरांत परिसर में ही स्थापित आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की सेहत एवं शिक्षा के सम्बंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पाठशाला में उपस्थित शिक्षिकाओं द्वारा महिलाओं को उचित पठन-पाठन व लेखन की शिक्षा प्रदान करने को कहा। जेल चिकित्सालय के निरीक्षण में कहा कि बंदीओ को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएंे मुहैया कराई जाए तथा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः पालन कराया जाए। जो बंदी मौसमी बुखार से पीड़ित है उनकी जांच कराकर उपचार किया जाए। जिला जज, अधिकारीगणों एवं सीजेएम द्वारा पुरुष बैरक का भी निरीक्षण किया गया तथा अधिकांश बंदियों से उनको प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए पाकशाला में निरीक्षण करने पर पाया गया कि बंदियों को निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने रसोइयों से भोजन पूर्ण साफ-सफाई से बनाए जाने के दिशा निर्देश दियें तथा खुलें में रखी खाद्य सामग्री को ढककर रखने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय आदि मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh