फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव नया बाॅस में बीमारी से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को अपने साथ घर ले गये।
थाना नारखी के गांव नया बाॅस निवासी 40 वर्षीय योगेन्द्र पाल सिंह पुत्र रहीशपाल सिंह विगत काफी दिनों से बीमार चल रहा था। आज दोपहर अपने को घर पर अकेला देख स्वयं को फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होने पर परिजन मृतक को जीवित होने की उम्मीद लेकर फंदे से उतार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर टैम्पों से पहुचे। जहाॅ चिकित्सक ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी उसका नाबालिग पुत्र पुलिस से अनुनय विनय करते हुए शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये।
About Author
Post Views: 865