फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल की एक जिला स्तरीय बैठक प्रांतीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई।
महानगर अध्यक्ष विजय टाइगर ने खाद्य विभाग द्वारा मनमाने ढंग से की जा रही सेम्पलिंग को रोकने की मांग की। युवा अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने टोल प्लाजा पर बसूले जाने वाले टोल की दरों पर चिंता व्यक्त की। बैठक में महामंत्री रीतेश अग्रवाल ने उसायनी चैराहे पर डिवाइडर पर इंडीकेशन का मुद्दा उठाया। प्रदेश अध्यक्ष वीएस गुप्ता ने कहा कि जनपद में किसी अधिकारी द्वारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा। उन्होनें सभी अधिकारियों से व्यापारियों का सम्मान किये जाने की बात कही। साथ ही जनपद में चोरी, गुंदागर्दी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। बैठक में वीके चैहान, मनोज हैदराबादी, रवि गुप्ता, विवेक अग्रवाल, सोमदत्त गुप्ता, लाला भगवानदास, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, अवनीश गुप्ता, चंचल गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media