फिरोजाबाद। महापौर ने वार्ड नं. 32 के मौहल्ला हिमांयुपूर में लगभग 19 लाख रूपए की सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ भूमि पूजन कर किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि से कराया जाएगा।
गुरूवार को महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 32 के मौहल्ला हिमांयुपूर में लगभग 19 लाख 80 हजार रूपए की धनराशि से नाली मरम्मत एवं सीसी सड़क तथा कलर्ड स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन कर किया। इसके बाद महापौर ने रमाकांत उपाध्याय के सामने सुहाग नगर सेक्टर नं.-1 पार्क में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर को निर्माण कार्य में पुरानी ईट का प्रयोग होेते मिला। उन्होंने मौके पर ठेकेदार से पुरानी ईटों को हटाकर दुबारा से दीबार लगाने की बात कही। उन्होंने निर्माण कार्य के शुभाम्भ के दौरान संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा के अंतर्गत एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए। निर्माण कार्यों के शुभारम्भ के समय योगेश शंखवार (उपसभापति), क्षेत्रीय पार्षद रविन्द्र सिंह, पार्षदगण विजय शर्मा, विनोद राठौर, सतीश राठौर, गेंदालाल राठौर, सुनील मिश्रा, संतोष राठौर, विद्याराम शंखवार, ब्रजेश प्रधान, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव एवं अभिनेन्द्र यादव, कार्यकर्तागण केशव देव शंखवार, अमन मिश्रा, अंकित उपाध्याय, रजत राठौर, आकाश गुप्ता, सनोज राठौर, विष्णु प्रजापति, शिवा यादव, कन्हैया तिवारी, लक्की गर्ग, ललित राठौर एवं फूलसिंह राठौर आदि मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh