फिरोजाबाद। महात्मा गाॅधी बलिका विद्यालय में उद्योग अकादमी एवं कौशल विकास के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को आत्मनिर्भार बनाने के गुण सिखाये गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या एवं अध्यक्ष डाॅ निर्मला यादव ने माॅं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रचार्या ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं स्वरोजगार द्वारा अपने आपको स्वावलम्बी बना सकती है। कौशल विकास प्रकोष्ठ की संयोजिका डाॅ पूनम ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम में संजय गुप्ता के निर्देशन में रमेश शर्मा एवं उमेश शर्मा के द्वारा छात्राओं को काॅच के खिलौने बनाना सिखाया गया। इस दौरान डाॅ पूनम, प्रदीप मित्तल पम्मी, संजय गुप्ता, विमल जैन, रमेश शर्मा, कौशल विकाश प्रकोष्ठ की सदस्या डाॅ फरहा तबस्सुम अदि मौजूद रहे।

 


About Author

Join us Our Social Media