फिरोजाबाद। डाॅ. भीमराव जन्मोत्सव शोभायात्रा प्रबंध समिति की एक बैठक नगला करन डाॅ. अम्बेडकर महाविद्यालय नगला करन सिंह पर आयोजित की गई। जिसमें डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा के बारे मे चर्चा की गई।
समिति संयोजक मण्डल भूप सिंह ने शोभायात्रा के बारे में जानकरी देते हुये बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती बडे़ ही धूमधाम के साथ 18 अप्रैल को निकाली जायेगी। साथ ही उन्होने बाबा साहब के अनुयाईयों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। इस दौरान भूप सिंह निगम, सोनू भारती, राकेश कुमार पिप्पल, रवि आनंद, सूरज किरन सच्चिदानंद, सुशील जाटव, लोकेश पिप्पल, मनीष राही, जगदीश भाई, हरीसिंह पार्षद, यशवंत प्रातप सिंह, लतनेश बौद्व, अनिल चैधरी, नरेश गौतम आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 260