फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्लब में नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा विधिवत डोमेस्टिको एप्प का बटन दवाकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बदलते वक्त और टैक्नोलोजी के लिए अपने शहर के युवा साॅफ्टवेयर इंजीनियर शिवन्ेद्र मोहन शर्मा द्वारा जो एप्प तैयार किया गया है। वह वक्त की जरूरत हैै। कोरोना काल ने हमें आनलाइन शाॅपिंग के महत्व का अहसास करा दिया है। यह शहर के लिए एक नया और अच्छा प्रयास है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रमुख उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने कहा कि नगर के विकास के लिए एक अच्छी शुरूआत होने जा रही है। घर बैठे उचित रेट पर सही सामान मिलना भी एक महत्वपूर्ण बात है। यह काम डोमेस्टिको करेगा। हम सबको इस एप्प का लाभ उठाना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, सी.ए. मुकुल भटनागर, महिला समाज सेवी और शिक्षिका अनुपमा शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता मंगल सिंह राठौर आदि ने एप्प की सराहना। बाबा नीबकरौरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के फाउन्डर शिवेन्द्र मोहन शर्मा द्वारा डामेस्टिक एप्प की सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डेमोस्ट्रेशन से भी समझाया गया। कम्पनी के डायरेक्टर द्विजेन्द्र मोहन शर्मा द्वारा आगन्तुक-अतिथियों का आभार वयक्त किया गया। कार्यक्रम में पी के जिंदल, दिनेश लहरी, प्रदीप मित्तल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता मामा, राकेश शर्मा, उमाकांत पचैरी, केशव लहरी, महेश चंद्र शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा, उमाशंकर अग्रवाल, मयंक जैन, अनिल गर्ग, कुलदीप शर्मा, अरूण पालीवाल, अजय अग्रवाल, सुधीर शर्मा, संजय अग्रवाल, अशोक जैन, अश्वनी शर्मा, सौरभ बंसल, श्री मतीलक्ष्मी शर्मा, एकता शर्मा, आर्यन पचैरी आदि उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh