फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की एक बैठक भाजपा कार्यालय मौढ़ा पर आयोजित हुई। बैठक में पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व पंचायत वार्ड प्रभारियों आदि मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व फिरोजाबाद के प्रभारी दयाशंकर सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनावों को दमदारी के साथ लड़ेगी। जमीनी स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारियों की कार्ययोजना में सक्रिय भागेदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही कहा पंचायत चुनावों में भाजपा की विजय होने से विकास और जनकल्याणकारी नीतियो व योजनाओं कियान्वयन और तेजी से हो सकेगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व वाली केन्द्र व प्रदेश सरकार गॉव गरीब और किसान के लिए कार्य कर कर रही है। विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नही है इसलिए किसानों को गुमराह कर रहे है। लोकतंत्र के प्रति सच्ची निष्ठा एवं मूल्यों पर आधारित पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने लिए अग्रसर है। जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण इन तीनों को समाप्त कर दिया और विकास के एजेंडे को स्थापित किया है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष महेश राजपूत, बी.एल. वर्मा, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, दीपक राजोरिया, व्रन्दावन लाल गुप्ता, अविनाश सिंह भोले, राजीव गुप्ता, दीपक चैधरी, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, सुमन चतुर्वेदी, संजय चक, संजय परमार, शैलेंद्र प्रताप सिंह, राजेश चैहान, दुष्यंत जादौन, सतेंद्र भारद्वाज, जगन सेठ, शशि कला यादव, भीकम कुशवाह, महीपाल निषाद, पंकज गहलोत, राकेश सिंह, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, योगेश प्रताप सिंह, महावीर सिंह बघेल, डॉ यशवीर सिंह, योगेंद्र चैहान, केशव गुप्ता, विपिन शिवहरे, टीकम सिंह राजपूत, रीतेश आर्य आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh