फिरोजाबाद/03 मार्च/सू0वि0 जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार महिलाओ एवं बालिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति कृत संकल्पित है। जनपद में 27 फरवरी से 08 फरवरी 2021 तक मिशन शक्ति का विशेष अभियान पुनः संचालित किया जा रहा है। उक्त के क्रम में आज विकास भवन परिसर में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने सुदामा नगर निवासिनी दिव्यांग महिला लाडो देवी पत्नी संतोष राठौर को एक हस्तचलित ट्राईसाइकिल स्वंय अपने हाथों से प्रदान की। उन्होने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को सशस्त बनाऐं जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाऐं संचालित की जा रही है। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पात्र महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभार्थीपरक योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद के सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर पर समन्वय स्थापित कर अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओ एवं बालिकाओं को लाभान्वित कर रहे है। पात्र महिलाओं एवं बालिकाओं को राशन कार्ड, पेंशन, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला, उज्जवला, स्वंय सहायता समूह, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना, कौशल विकास आदि योजनाआंें से अभियान चलाकर लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जितेंद्र कुमार, कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार, कम्प्यूटर ओपरेटर शिवम प्रताप आदि उपस्थित रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार