फिरोजाबाद। प्रथम मगंलवार को तहसील जसराना के सभाकक्ष में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्राप्त हुई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 103 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर उनको राहत प्रदान की गई। वहीं भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने उपजिलाधिकारी कुमार चंद्र बाबू को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा करने वाले, सरकारी भूमि का अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये, भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाये। एक बार कब्जा हटवाने के बाद दोबारा कब्जा करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भिजवाया जाये। जिससे कि वह पुनः कब्जे का दुस्साहस न कर सके। विद्युत विभाग की शिकायतों के निस्तारण हेतु अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि गलत बिल आने की शिकायतें प्रमुखता से आ रही है। इस पर विशेष रूप से ध्यान देकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार हर्षवर्द्धन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी जसराना प्रीती सहित सम्बन्धित विभागोें के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।


About Author

Join us Our Social Media