फिरोजाबाद। ओम ग्लास स्टेडियम पर आयोजित अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप का दूसरा मैच डीसीए बी और डीसीए सी के मध्य खेला गया। जिसमे डीसीए बी यह मैंच एक विकेट से मैच जीत लिया।
मंगलवार को अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप का दूसरा मैच डीसीए बी और डीसीए सी के मध्य खेला गया। जिसमे डीसीए बी की टीम ने एक विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें मन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्यन को पराग गुप्ता ओम ग्लास ने प्रदान किया। इस दौरान प्रदीप गुप्ता, मोहन किशोर गुप्ता, सचिव केशव देव लहरी, शिवकांत शर्मा, विजय गोयल, नीलमणि चतुर्वेदी, अतुल यादव, संतोष यादव, अपूर्व, विवेक, अनूज, राजेश मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 190