फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र के गांव सैंगरी में दो पक्षों में गोबर को लेकर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव सैंगरी निवासी नीटू पुत्र सतीष कुमार की पत्नी रश्मी घर का गोवर पास के ही डलाव घर पर डालने गयी थी। जहाॅ परिवार की ही एक महिला से कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली गलौज के साथ लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें एक पक्ष से नीटू उसकी पत्नी रश्मी ओमवती आदि लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वाले सर्वेश कुमार, किताब सिंह, बलराम आदि के खिलाफ मारपीट की तहरीर इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहाॅ उनका उपचार भी किया गया।
About Author
Post Views: 242