फिरोजाबाद/02 मार्च/सू0वि0 मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाए जाने के क्रम में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान समाज के सबसे निर्धनतम व्यक्तियों के लिए पूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराएं अंत्योदय राशन कार्डों का वितरण जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा पात्र महिला लाभार्थियों को किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के वंचित वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है समाज के हर वर्ग को तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है विशेष अभियान के तहत मिशन शक्ति द्वारा महिलाओं के हित में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिसके माध्यम से छात्राओं एवं महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और उन्हें लाभार्थीपरक योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। इस अभियान के तहत पात्र महिलाओं को आवासीय पट्टा अभिलेखों का विवरण, विरासत अभियान के दौरान महिला खातेदारों की नाम दर्जगी, हाईस्कूल इण्टरमीडिएट में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा के नाम पर तालाब का नामकरण आदि कार्य सम्पादित कराए जाएगें।
इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उपजिलाधिकारी जसराना कुमार चंद्र बाबू, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार हर्षवर्द्धन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी जसराना प्रीती सहित सम्बन्धित विभागोें के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh