फिरोजाबाद। श्री रामचंद्र कुंदनलाल बालिका उ.मा. विद्यालय कोटला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य किशोर एवं किशोरियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. राहुल यादव ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। कार्यक्रम डा. स्मिता ने बच्चें को पेट में पढ़ने वाले कीड़े व एनीमिया पर प्रकाश डाला। डा. राहुल यादव ने कोरोना के प्रति संचेत रहने को कहा। वहीं प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, एकता ने द्वितीय एवं ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या खेमलता गुप्ता ने सभी बच्चों को निःशुल्क मास्क वितरित किये। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद ज्ञापति किया। इस दौरान एएनएम हेमलता, रामनरेश यादव, विवेक अग्रवाल, वासुदेव यादव आदि मौजूद रहे।