फिरोजाबाद। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। दोनो ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई निवासी 20 वर्षीय अमन पुत्र जयप्रकाश विगत रात्रि में बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। उसी दौरान ठारफुटा के समीप अचानक अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड लग गयी, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुची कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखा गया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र में शिकोहाबाद के एटा चैराहा निवासी राजू नामक व्यक्ति की सड़क हादसें में मौत हो गयी। जिसके भी शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
About Author
Post Views: 295