फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के संत नगर में एक व्यक्ति की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। घटना के बाद पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की पत्नी ने पडोस के ही दो युवकों पर विषाक्त देने का आरोप लगाया है।
थाना दक्षिण क्षेत्र संत नगर बर्फ फैक्ट्री के समीप निवासी 40 वर्षीय पप्पू पुत्र मुलायम सिंह की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में रूधन मच गया, परिजनों की रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका की पत्नी, भाई ने बताया कि पडोस के ही एक युवक रात्रि में अपने घर पर साउण्ड बजा रहा था। जिसको लेकर कहासुनी हो गयी, उसी ने पडोस के ही एक युवक को घर ले जाने की बात कही, उसके बाद मृतक कुछ देर के लिए घर से चला गया। कुछ समय बाद घर आया तो अपने गमछा बाॅध कर फाॅसी लगाने का प्रयास किया। पत्नी ने बताया कि जैसे ही पति को नीचे उतार की उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद रूधन शुरू हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही वास्तविक जानकारी हो सकेगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना की छानवीन की जा रही है।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh