फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे के निर्देशन में वाहन चोरी, लूट के अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में विगत दिन थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा बाईपास रोड के नीचे अराँव रोड पर चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तगण अभिषेक उर्फ भोला पुत्र स्व. अवनीश कुमार नि. ग्रांम आमौर न. जीवन थाना सिरसागंज, उम्र 23 वर्ष रामनरेश पुत्र स्व. अशोक कुमार नि. ग्राम अहमदपुर थाना सिरसागंज उम्र 24 वर्ष, अमित कुमार उर्फ चेला पुत्र प्रेमपाल सिंह नि. ग्राम अहमदपुर थाना सिरसागंज उम्र 24 वर्ष से मोटर साइकिल पेशन प्लस चोरी की बरामद, छोटा हाथी, लोडर के पार्टस जिसमें दोनों तरफ की आगे की खिडकी दो टायर मय रिम व एक ड्राइवर सीट तथा 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 04 कारतूस जिन्दा 315 वोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए। तथा अभियुक्तगण से बरामद छोटा हाथी लोडर के पार्टस जिसमें दोनों तरफ की आगे की खिडकी दो टायर मय रिम व एक ड्राइवर सीट जो थाना रसूलपुर के अ.स. 14/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। अभियुक्तगण से बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-प्रभारी निरीक्षक गिरीशचन्द्र गौतम थाना सिरसागंज, उप निरीक्षक हरीश कुमार, रनवीर सिहं, जाविद खान आदि रहे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh