फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय मांग पत्र एस आर के महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा गया।
सोमवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच एस.आर.के. कॉलेज अध्यक्ष कीर्ति यादव के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांग पत्र प्राचार्य डा. प्रभास्कर राय को सौंपा। जिसमें कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं के बैठने हेतु गल्र्स कॉमन रूम खोला जाए, बिना ड्रेस एवं आई कार्ड के किसी को अंदर आने नहीं दिया जाए, महाविद्यालय में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित किया जाए, विद्यालय कैम्पस मे ंशीतल जल की व्यवस्था की जाएं एवं पूर्व में बनी व्यायामशाला छात्र-छात्राओं के लिए खोली जाए। वहीं कीर्ति यादव ने बताया कि उन्होंने महाविद्यालय से संबंधित कुछ समस्याएं ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य के समक्ष रखी है। जल्द से जल्द इन मांगों को नहीं माना जाता है तो विद्यार्थी मंच आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर, महानगर सचिव पवन राठौर, इकाई अध्यक्ष गगन कुमार, ज्योति अस्थाना, कंचन, खुशी गुप्ता, सारिका दीक्षित, सौरव कुमार, अंकित पांडे, हर्ष शर्मा, सौरभ उपाध्याय, राहुल कुमार, अमरजीत सिंह, मनजीत कुमार, फैजान, विश्वकांत, कृष्णकांत आदि मौजूद रहे।

 



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh