फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय शिक्षण संस्थान में शिक्षा संकाय द्वारा वूमेन एपावरमेंट प्रोग्राम के तहत होप एण्ड ड्रीम्स आॅफ डीडीएम गल्र्स’’ विषय पर आधारित पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कार्यक्रम का आयोजित किये गये। कार्यक्रम में मीना राजपूत, जिला महिला कल्याण अधिकारी अनम खान, कल्पना राजौरिया, प्रीति अग्रवाल, महाविद्यालय की प्राचार्या डा विनीता गुप्ता, रिंतु नारंग, निदेशक डा पंकज मिश्रा, मंयक शर्मा, निशा अग्रवाल, डा कंचन जैन, डा अंजू गोयल, डा निधि गुप्ता, डा माधवी सिंह आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 101