फिरोजाबाद। रविवार को धर्म जागरण समन्वय महानगर की एक बैठक चन्द्रनगर भवन जलेसर रोड पर सम्पन्न हुई। धर्म जागरण के जिला संयोजक अनुराग ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कि धर्म का चिंतन एवं राष्ट्र का चितंन धर्म रक्षा समितियां करेगी। साथ ही साप्ताहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर समाज को जागरिक करने का कार्य किया जायेगा। महानगर संयोजक अमर वर्मा ने कहा कि प्रत्येक नगर में धर्म जागरण कार्यकर्ता साधु संतों के मार्गदर्शन में श्री रामजी के कार्यो को पूरा करने का कार्य करेगे। इस दौरान प्रशासनिक सम्पर्क प्रमुख हरीशंकर, कमलेश कुमार, योगेन्द्र प्रताप सिंह, विकाय, सुनील, राजेश, सुमित, मुकेश, प्रदीप चैहान, श्याम रावत, ब्रजेश शर्मा, सुरेश, नितिन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 247