फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक हिन्दू जागो अभियान के तहत जगजीवन नगर में विवेक राठौर के निवास पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुये विवेक राठौर को गौ प्रकोष्ठ का युवा महानगर प्रभारी बनाया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्देश शर्मा ने कहा कि कट्टरपंथी छोटी सी घटनाओं को तुल देकर देश की शंाति सौहार्द के महौल में जहर घोलने का काम कर रहे है। ये लोग हिन्दू समाज में फुट डालकर आपस में द्वेष भावना उत्पन्न करने का काम कर रहे है। हम सभी को इनकी चाल से सर्तक रहना होगा। हम सभी को एकजुट होकर इन राष्ट्र विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर देश में नही पनपने देना होगा। इस दौरान विपिन वित्थरिया, अनूपकृष्ण राजौरिया, अबधेश चैहान, नरेश शंखवार, शेखर शंखवार, सतीश राठौर, सुनील पाठक आदि लौग मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 160