फिरोजाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार कोमल फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मौहल्ला मुरली नगर, हनुमानगढ़, कैला देवी मंदिर के निकट, गुंजन कॉलौनी एवं मथुरा नगर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कलाकारों ने बताया गया कि हमें स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिये। क्योंकि जहाँ पर स्वच्छता होती है वहाँ बीमारियां उत्पन्न नही होती है। और कूड़े को इधर-उधर न फेंके। बल्कि हमेशा कूड़ेदान का ही प्रयोग करें। साथ ही बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर निगम फिरोजाबाद को नंबर वन बनाने के लिए जन जन की सहभागिता बहुत ही जरूरी है। इसलिए हम सब को अपने नगर को स्वच्छ रखना होगा। जिससे हमारा नगर निगम फिरोजाबाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में प्रथम स्थान पर पहुंच सके। और नगर निगम द्वारा लाॅच किये गये कबाड़ी आया ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई। टीम में हरिओम बाबू, आकाशदीप, इंडियन गांधी, रिया, लक्ष्मी, जानवी, अरविंद कुमार, रामू शंखवार और धर्मेंद्र बाबू, अंकित, मुकेश आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh