फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र हनुमान रोड स्थित एक किराना की दुकान से फोन पर वार्ता करते समय ग्राहक बनकर आया चोर फोन लेकर चम्पत हो गया। दुकान स्वामी ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को घटना से अवगत कराया है। पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
थाना उत्तर क्षेत्र हनुमान रोड छोटे हनुमान मंदिर के सामने सुमित अग्रवाल की अमित प्रोविजन स्टोर के नाम से परचून की दुकान है। वह मंडी सामान लेने गए थे तो अपने बेटे को दुकान पर बिठा गए थे। बेटे के अनुसार एक ग्राहक आया और आकर कई आयटम की रेट पूछने लगा। इस पर उसने मोबाइल पर फोन लगाकर अपने पिता से बात कराने के लिए दे दिया। जब बात खत्म हुई तब उक्त ग्राहक बनकर आये चोर ने फोन काटने के साथ ही बाइक पर लेकर चम्पत हो गया। उसने तुरंत अपने पिता को बताया, मौके पर पिता और पास के ही युवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल व अन्य लोग आ गए। सूचना डायल 112 को देने के साथ वह भी आ गई, जिसने घटना की जानकारी ली। फिलहाल आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का खोजकर चोर को पकडने की योजना बनायी जा रही है।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh