फिरोजाबाद- रविवार को भारतीय लाडली सेवा शक्ति समिति ने महागौरी इंटर कॉलेज बिल्हना में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 450 छात्राओं ने भाग लिया। कड़ी सुरक्षा और सतर्कता के साथ परीक्षा का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में 8 स्कूलों कि छात्राओं ने भाग लिया और अपने ज्ञान का परिचय दिया।प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेनसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक परीक्षार्थियों ने मास्क का प्रयोग किया।समिति के अध्यक्ष रंजीत सिंह और सचिव मुन्नी देवी के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन। किया गया। इस प्रतियोगिता का परिणाम 7 तारीख को नया पंचायत घर नगला उदी ग्राम पंचायत पहाड़ पुर नासिलपुर बसई रोड , पर घोषित किया जाएगा प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को साइकिल, द्वितीय विजेता को कुर्सी टेबल सेट और तृतीय विजेता को एक पंखा दिया जाएगा। विजेता की श्रेणी में चौथे स्थान से दसवे स्थान तक के परीक्षार्थियों को पुरस्कार में कॉलेज बैग दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश बेटियों को पढ़ाना है और जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी बेटियों को पढ़ाएं और उनके सपनों को साकार कराए।परीक्षा को शांतिपूर्वक आयोजित कराने में इंजी भूपेंद्र वर्मा ,चंद्रप्रकाश वर्मा, सुमन देवी,देवेंद्र कुमार निषाद, मोहन सिंह,विजय आनंद सिंह,गौरव निषाद, जयसिंह निषाद,करन, कुलदीप,अजीत दीपक ,प्रीती वर्मा ,सपना राठौर आदिकी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा ।



About Author

Join us Our Social Media