फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 39 चन्द्रवार गेट के पास मौ. जोशियान में नाले के किनारे रैलिंग कार्य का शुभारम्भ श्रीफल फोड़कर किया। इस दौरान योगेश शंखवार (उपसभापति), पार्षदगण संजय मिश्रा, विनोद राठौर, संतोष राठौर, हेत सिंह शंखवार, गेंदालाल राठौर, सुभाष यादव, अभिनन्द्र यादव, विद्याराम शंखवार, निहाल सिंह कुशवाह, सतेन्द्र कुशवाह, संजय राठौर एवं मोहित अग्रवाल, श्री अतुल पाण्डेय (प्रभारी अधिशासी अभियंता) आदि रहे।
About Author
Post Views: 121