शिकोहाबाद। नगर क्षेत्र के नगला डहर डाहिनी की पुलिया के पास स्थित संत वृह्मानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक रामप्रताप सिंह घर से जिला मुख्यालय के लिये गये थे। लेकिन शाम तक घर नही पहुंचे तो उनकी पत्नी बेबी ने थाने में नामजद तहरीर दी है। जिस पर 48 घंटे बीत जाने के वाद पुलिस के हाथ खाली है।
संत व्रह्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक जो कि गुरूवार को जिला मुख्यालय दवरई अपने पिता की हत्या की तारीख करने गये थे जो कि शाम तक घर नही लौटे तो उनकी पत्नी बेबी ने सहवीर पुत्र पदम सिह, रविकांत, राजेश पुत्र सहवीर निवासी काधऊ थाना नगला खंगर व उमेश, सर्वेश पुत्र हजारी लाल, हजारीलाल पुत्र महावीर निवासी नगला अमर सिंह वरहन आगरा व एक नामालूम इन सभी सात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने मे दी है। जिसमे छह लोग नामजद व एक अज्ञात है। शनिवार को उनके परिवार व ग्रामीणजन थाना प्रभारी से मिले और राम प्रताप को जल्द से जल्द खोजने की बात की। जिस पर थाना प्रभारी सुनील तोमर ने अश्वासन दिया कि वह जल्द ही रामप्रताप को खोज निकालेगें लेकिन सवाल यह है कि रामप्रताप की वाइक, मोवाइल, हेलमेट वरामद किये पुलिस को 48 घंटे वीत गये है नामजद तहरीर होने के वाद भी पुलिस न तो रामप्रताप को खोज पायी है और न ही किसी आरोपी को पकडने मे सफल हुयी है।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh