फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर द्वारा सामाजिक समरसता महायज्ञ का कार्यक्रम का आयोजन कैला देवी मंदिर पर किया गया। हवन यज्ञ में धर्मेंद्र जी विभाग प्रचारक, अंबेश शर्मा सामाजिक समरसता प्रमुख चंद्रनगर विभाग, प्रदीप सरसंघचालक महानगर, अमित गुप्ता समाज सेवी, कैलाश उपाध्याय आदि ने विधि-विधान से हवन-पूजन किया। इसके बाद एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें विभाग प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि संत रविदास ने जाति पात ऊंच नीच भेदभाव मिटाने के लिए पूरे जीवन संघर्ष किया। बैठक में गौ सेवा प्रांत प्रमुख रमाकांत उपाध्याय, अमर सिंह, संदीप गुप्ता, पवन जादौन, गौरव यादव, रंजीत, दीपक, प्रशांत शर्मा, अतुल यादव, कृष्णकांत पलिया, अंकित अग्रवाल, रोहित यदुवंशी, आशीष कुणाल, गौरव, प्रणव, नरेश, सिद्धार्थ, कृष्ण मोहन, सौरव, सुमित, सुमित सागर, उदय प्रताप, आकाश गर्ग, अनिल भारद्वाज, आनंद अग्रवाल, पवन तमुरिया, अनुपम शर्मा, हेमलता तिवारी एडवोकेट, उर्वशी वर्मा, विभूति वर्मा आदि स्वयं सेवक मौजूद थे।