फिरोजाबाद। मानव विकास समिति की एक वैठक समिति के संरक्षक शहिद अंसारी की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित की गई। बैठक में समिति के नगर अध्यक्ष शाहे आलम अंसारी ने कहा कि नगर में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप जनता को परेशान कर कर रहा है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी एवं महापौर नूतन राठौर के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होने नगर के प्रत्येक वार्ड में मच्छर मारने की दवा को छिड़कवाने एवं नालियों के किनारे चूना डलवाने की मांग की है। इस दौरान प्रदीप चैहान, माहम्मद अबरार, मास्टर कदीर, शाह हसैन, मनीष गुप्ता, जामील, हामिद एवं समिति के जिलाध्यक्ष मु. अबरार हुसैन अंसारी मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 535