आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में संत रविदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि सतगुरु रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया। रविदास जी की अनूप महिमा को देख कई राजा और रानियाँ इनकी शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़े। जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात-पात के अंत (अन्त) के लिए काम किया।हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने आज क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता मनोज भटेले,जिला उपाध्यक्ष विपिन धारिया,दिनेश कुमार,शिवप्रकाश आनंद,हरिप्रकाश आनंद,प्रेम मुनिजी,रामदास बाबा,चरणदास महाराज,शांता नंद महाराज, अलकनंदा महाराज आदि लोग उपस्थित थे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh