आज आईवे इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । जिसका शुभारंभ बलदेव सिंह खनेडा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के द्वारा किया गया। दौड़ प्रतियोगिता प्री-प्राइमरी से कक्षा 3 के छात्र छात्राओं के बीच में रखी गई। स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती श्रीदेवी जी ने मुख्य अतिथि बलदेव सिंह खनेडा जी को स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। साथ ही स्कूल के प्रबंधक श्री वीरेंद्र सिंह यादव सेठ जी के द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल पहनाकर सम्मान किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में बच्चे काफी उत्साहित दिखे । साथ ही उनके माता- पिता में भी उत्साह दिखा। प्री प्राइमरी में एल.के.जी कक्षा से रक्षा शर्मा गोल्ड मेडल,गौरव सिंह सिल्वर मेडल एवं आदित्य माथुर ब्रॉन्ज मेडल के विजेता रहे। यू.के.जी कक्षा से दृष्टि यादव गोल्ड मेडल,उज्जवल आनंद सिल्वर मेडल एवं गुंजन सिंह ब्रॉन्ज मेडल के विजेता रहे। कक्षा 1st से गणेश दक्ष गोल्ड मेडल, अंश कुमार सिल्वर मेडल, अरुण चौधरी ब्रॉन्ज मेडल ,कक्षा 2 से प्रनीत प्रनीत गोल्ड मेडल, प्रिंस यादव सिल्वर मेडल, एवं मानवी गुर्जर ब्रॉन्ज मेडल, कक्षा 3 से मनु यादव गोल्ड मेडल, अनुज प्रताप सिंह सिल्वर मेडल, एवं अरिवंश उपाध्याय ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने में सफल रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नंदनी यादव ने सभी अभिभावकों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के धन्यवाद ज्ञापित किया। दौड़ प्रतियोगिता में अजीत यादव, सचिन कुमार एवं शिवांक यादव रेफरी की भूमिका में मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रभारी पावन शर्मा रहे उनकी देखरेख में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। नूपुर केदारिया,सोनिया अग्रवाल, दर्शना जैन,आफरीन खान,सोनिया जैन आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh