एंकर- फ़िरोज़ाबाद में प्रेमिका के घर मिलने गए युवक की जमकर पिटाई,पिटाई से युवक हुआ था गंभीर उपचार के समय युवक की हुई मौत

विओ- फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर आसफाबाद निवासी किताब सिंह का 25 वर्षीय पुत्र पवन किसी लड़की से फोन पर बात करता था बीती रात लड़की के बुलाने पर वह उसके घर शांति नगर चला गया। जहां लड़की के परिजनों आदि ने देख लिया। उसके बाद उक्त युवक को बुरी तरह पीटा गया, जिसे गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां आज सुबह उपचार के दौरान उक्त युवक ने दम तोड़ दिया शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। उक्त मामले में थाना प्रभारी रसूलपुर ने बताया कि जानकारी के मुताबिक शांतिनगर में किसी लड़की के बुलाने पर उक्त युवक गया था वहां उसके परिजनों ने देख लिया, फिर उसके साथ मारपीट की, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, वहीं मृत्यु हो गयी। मृतक के भाई की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh