एसपी सिटी, सीओ सिटी ने किया घटना स्थल मुआयना
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 के सीवर पंप स्टेशन बासठ के पास रेलवे लाइन किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी डा. मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
थाना दक्षिण क्षेत्र वार्ड नम्बर 18 बासठ के समीप सीवर पंप है। उसी के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव लोगों को पडा दिखायी दिया। कुछ ही देर में मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। जहाॅ तरह-तरह की चर्चायें होने लगी। कुछ लोग कहने लगे की हत्या कर शव को कही से लाकर फेंका गया है। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहंुच गये। वहीं क्षेत्रिय नागरिक राजपाल ने बताया कि मुस्तफाबाद बासठ के पास ये गांव पड़ता है। सुबह लोग यहां आये तो देखा शव पड़ा है। थाना पुलिस को सूचना देने पर वह भी मौके पर आ गये। बताया कि इसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया गया, पर आसपास का नहीं है। रेलवे लाइन पास है लगता है रेलवे लाइन से खींचकर यहां डाल दिया है उम्र करीब 45 वर्ष बतायी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुच कर मौका मुआयना किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के गले में चोट के निशान है संभवतः मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही हो सकेगी। शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो सकी थी।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh