मिस्टर एंड मिसेज ग्लैमर ऑफ यूपी सीजन थ्री में मॉडलों ने मचाया धमाल
फिरोजाबाद। गौरव प्रतिभा फाउंडेशन के द्वारा स्व. गौरव उपाध्याय की स्मृति में मॉडलिंग कंपटीशन का आयोजन लगातार तीसरे वर्ष किया गया। जिसका फाइनल शो बुधवार को पालीवाल ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें इटावा, आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट युवा उद्यमी अतिथि हेमंत अग्रवाल बल्लू, उद्यमी अभिषेक मित्तल चंचल आदि अथितियों ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन किड्स कॉर्नर के सीईओ विख्यात भटनागर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया गया। फाइनल शो में मॉडलों द्वारा इंडियन कल्चर पर कैटवॉक किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। अति विशिष्ट अतिथि ओम ग्लास ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चैयरमेन प्रदीप गुप्ता मौजूद रहे। श्री गुप्ता का स्मृति चिन्ह देकर, बैज लगाकर व पीत पट्टिका पहनाकर सौरभ उपाध्याय ने सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जो प्रोग्राम हम टीवी पर देखा करते थे वह प्रोग्राम आज देखने को मिला हैं। यह इस फाउंडेशन की बड़ी उपलब्धि है। फाउंडेशन आगे निरंतर इसी तरीके से कार्यक्रम करता रहे ऐसी आशा है।
मिस ग्लैमर ऑफ यूपी का खिताब इटावा की निवासी मिनी राठौर को प्राप्त हुआ। वहीं खुशबू कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, तीसरे स्थान पर जसलीन कौर रही। मैसेज ग्लैमर ऑफ यूपी में प्रथम स्थान पर प्रतिभा यादव फिरोजाबाद, द्वितीय रितु शर्मा व डिंपल यादव तीसरे स्थान पर रही। वहीं मिस्टर ग्लैमर ऑफ यूपी में प्रथम विजेता कुलदीप यादव, द्वितीय हर्ष ने व तीसरा प्राइज अंसाब फारुकी ने जीता। प्रथम विजेताओं को उपहार के साथ पंद्रह हजार रुपये नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सचिव वरिष्ठ पत्रकार सौरभ उपाध्याय, इटावा से आई जेएसकेजी पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्या नमिता तिवारी, समाज सेविका कल्पना राजोरिया, नीता पांडे, भारतीय सवर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय, गौ रक्षा प्रमुख रमाकांत उपाध्याय, संजय गुप्ता, पीयूष ग्रोवर, तनवीर खान, शशिकांत शर्मा सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन अध्यक्ष आशू उपाध्याय ने किया। निर्णायक मंडल में मौजूद सिंपी जैन, सावी पूनिया व गौरंगी मिश्रा ने फैसला सुनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निक्की सिंह सनी यादव, हरिओम शर्मा, अनुराग पचैरी, अर्चित शर्मा, छोटू पंडित, गोलू पचैरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार