फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत एस.आर.के. पीजी कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर के स्कूलों से 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कीड़ा भारती की विभाग संयोजक अनुपम शर्मा एवं प्रांत छात्रा प्रमुख अवनी यादव ने उपस्थित सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में खेल हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितनी जरूरी है शिक्षा। क्योंकि शिक्षा से बौद्धिक विकास होता है और खेल से मस्तिष्क और शारीरिक विकास होता है। वही महानगर मंत्री अतुल राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत द्वारा पूरे प्रांत भर में आयोजित हो रहे स्वामी विवेकानंद यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमे आज बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, जिला संयोजक आदि दिवाकर, जिला सह संयोजक नेहा सिंह, जिला मीडिया संयोजक शिवांश कुमार, जिला सोशल मीडिया संयोजक विख्यात शर्मा, निर्दोष यादव, सुजल राठौर, विकाश यादव, राजपालिया, गुंजन शर्मा, पूजा, कुशाग्र अग्रवाल, कशिश गुप्ता, गुंजन शर्मा, रिंकी सिंह, नताशा वरुण, तरुण ठाकुर आदि मौजूद रहे।