फोटो-

सिरसागंज। देवांशी क्रिएशंस द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान आयोजित फैंसी ड्रेस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शुक्रवार संस्था द्वारा फैंसी ड्रेस आॅनलाइन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निदेशक डॉ रजनी यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन, रॉयल कृष्णा सोसाइटी के अध्यक्ष आकाश राजा एवं सुनिधि चैहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत दीप्ती सक्सेना, एकता तिवारी द्वारा माला एवं तिलक लगाकर किया गया। स्वागत श्रंखला के बाद पावनी जैन एवं अन्य बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता के आयोजक करण सिंह और आकाश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता चार आयु वर्ग मंें सम्पन्न कराई गई थी। इस प्रतियोगिता की थीम नेशनल लीडर थी। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रत्येक वर्ग में तीन-तीन प्रतिभागी विजयी हुए। दीप्ती सक्सेना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में काव्या सिंह, सौम्या सैंगर, काव्या सैंगर, नव्या यादव, अंश प्रताप सिंह, सारांश अग्रवाल, मुकुल यादव, मोहिनी यादव, अर्थव सिंह, हिमांशी सक्सेना, सौम्या सक्सेना, सौरन्शी गुप्ता एवं समृद्धि विजयी रहे। जिन्हें सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आकाश अग्रवाल के साथ सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सान्या भोजवानी द्वारा किया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh