फोटो-

फिरोजाबाद। ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के अंतर्गत फरवरी मास में लेटर टू गॉड विषय पर झा क्लासेज, वीणा वादनी स्कूल और एसएम स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
सेंटर संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि प्रेम वह शक्ति है जो हर बंधन को तोड़ सकती है। प्रेम किसी बंधन में बाँधता नही है लेकिन पत्थर को भी पानी कर देता है। हद की दीवारों को तोड़ एकता के सूत्र में बाँधता है। हम सब भगवान को प्रेम करते है लेकिन स्वार्थवश करते है। ऐसे स्वार्थ का प्रेम तो हमे भी नहीं पसंद तो परमात्मा को कहा से पसंद होगा। इससे अच्छा हम परमात्मा से एक रिश्ता बनाये चाहे माता-पिता का, शिक्षक या फिर दोस्त का जिससे हम अपनी मन की सारी बातें शेयर कर सकते है। खुशी बहन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में परमात्मा के प्रति श्रद्धा भाव जागृत करना। सभी स्टूडेंट्स ने परमात्मा को लेटर लिखा। जिससे उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ। और परमात्मा की हर मदद के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में झा क्लासेज के डायरेक्टर शिव शकंर झा, तिलक कॉलेज के प्रिंसिपल हरिओम झा, डी.आई.ओ.एस से प्रेमपाल यादव, वीणा वादनी स्कूल के प्रिंसिपल प्रेमपाल, एस.पी.एम. स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र शर्मा , तिलक कॉलेज से राजेश कुमार शर्मा ने आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media